,

Fast Love (Red)

70.00

फ़र्स्ट लव प्लांट, एक ऐसा पौधा है जो तेज़ी से बढ़ता है और अपने खूबसूरत फूलों के लिए जाना जाता हैइसे ज़ैंथोस्टेमोन क्रिसेंथस (Xanthostemon chrysanthus) के नाम से भी जाना जाता है. यह पौधा लाल, गुलाबी, और पीले रंग के फूल देता है. यह पौधा कम रखरखाव वाला होता है और इसे बगीचे में लगाया जा सकता है. 

फ़र्स्ट लव प्लांट से जुड़ी कुछ खास बातेंः 
  • यह पौधा सीधी धूप और नम मिट्टी में पनपता है.
  • इस पौधे को उगाने के लिए उपजाऊ मिट्टी का इस्तेमाल करें.
  • इस पौधे को गमले में लगाया जा सकता है.
  • बढ़ते मौसम में संतुलित उर्वरक का इस्तेमाल करें.
  • फूल आने के बाद हल्की छंटाई करें.
  • यह पौधा बड़ा होने पर रिपॉट करना चाहिए.
  • यह पौधा सूखे को सहन कर सकता है.