,

Ratrani (S)

60.00

रातरानी एक पौधा है जिसके फूल रात में खिलते हैंयह चमेली कुल का पौधा है. रातरानी के फूल सफ़ेद  रंग के होते हैं. 

रातरानी के बारे में कुछ और खास बातेंः
  • रातरानी के फूलों की खुशबू से मन को सुकून मिलता है.
  • रातरानी के फूलों का इस्तेमाल मच्छरों को दूर भगाने में भी किया जाता है.
  • रातरानी के फूलों और पत्तों का तेल गाठिया और साइटिका के दर्द में फ़ायदेमंद होता है.
  • रातरानी के फूलों का विशेष महत्व देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना में है.
  • रातरानी के पौधे को घर के गार्डन में लगाया जा सकता है.