,

Harsingar (Desi)

60.00

हरसिंगार को पारिजात के नाम से भी जाना जाता हैयह एक सुगंधित फूल वाला पौधा है. हरसिंगार के फूलों का इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता है. हरसिंगार के पौधे को हिंदू धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है. 

हरसिंगार के बारे में कुछ और खास बातें:
    • हरसिंगार का वानस्पतिक नाम ‘निक्टेन्थिस आर्बोर्ट्रिस्टिस’ है. 
    • अंग्रेज़ी में इसे नाइट जैस्मीन कहते हैं.
    • हरसिंगार के फूल सफ़ेद रंग के होते हैं और इनके बीच में चमकीला नारंगी रंग होता है. 
    • हरसिंगार के फूलों का इस्तेमाल भगवान कृष्ण की पूजा में किया जाता है.
    • हरसिंगार के फूलों को प्रेम का प्रतीक माना जाता है.
    • हरसिंगार के फूलों का इस्तेमाल साइटिका और जोड़ों के दर्द में किया जाता है.
    • हरसिंगार के फूलों का इस्तेमाल अस्थमा और ब्रोंकाइटिस जैसी सांस से जुड़ी समस्याओं में किया जाता है.