बोगनवेलिया पौधे को हिन्दी में बोगनवेलिया ही कहते हैं. यह एक लता प्रजाति का पौधा है. बोगनवेलिया के फूल कई रंगों के होते हैं, जैसे कि लाल, गुलाबी, सफ़ेद, बैंगनी, नारंगी, और पीला. बोगनवेलिया के फूल इतने पतले और हल्के होते हैं कि इन्हें कागज़ के फूल भी कहा जाता है.
बोगनवेलिया के बारे में कुछ खास बातेंः
-
- बोगनवेलिया के पौधे में नुकीले कांटे होते हैं.
- यह पौधा किसी भी तरह की मिट्टी और जलवायु में ज़िंदा रह सकता है.
- बोगनवेलिया के पौधे में करीब बारहों महीने फूल आते हैं.
- बोगनवेलिया के पौधे में औषधीय गुण होते हैं.
- बोगनवेलिया के फूलों का इस्तेमाल डायबिटीज़ में ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है.
- बोगनवेलिया के पौधे का इस्तेमाल आयुर्वेद में कई बीमारियों के इलाज में किया जाता है.
बोगनवेलिया के पौधे की देखभाल के लिए कुछ टिप्सः
- अगर आपका पौधा नया है, तो उसे ज़्यादा खाद न दें.
- सर्दियों के मौसम में इस पौधे को घर में रखें.